खेतो में पराली जलाने की गतिविधियों को रोकने हेतु प्रवर्तन टीमों एवं फ्लाइंग दस्तों का किया गठन

पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि धान की फसल की कटाई का मौसम शुरू हो गया है और कुछ किसान अपनी बची हुई फसल को खेतों में जला सकते हैं। इस तरह की गतिविधियों को रोकने और एनजीटी के निर्देशो की अनुपालन में जमीनी स्तर पर जलती हुई घटनाओं के सत्यापन हेतु प्रवर्तन टीमों एवं फ्लाइंग दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण विभाग के तहत आयोजित एक वीसी के दौरान संशोधित आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने, एनजीटी के निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को ध्यान में रखते हुए अन्य कार्रवाई जैसे पर्यावरण मुआवजे की वसूली, चूककर्ताओं के खिलाफ एफआईआर करवाने के लिए प्रवर्तन टीमों एवं फ्लाइंग दस्तों का गठन किया गया है, जिसमें जोन तथा ग्राम वाइज कृषि विभाग के स्टॉफ तथा उपमंडल स्तर के नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार उपमंडल होडल के रैड जोन के गांव खाम्बी के लिए कृषि विभाग के स्टॉफ राजा मौहम्मद, दीपक जाखड, हितेश कुमार तथा होडल के नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी, गांव भिडूकी के लिए कृषि विभाग के स्टॉफ पवन व तेजपाल, यैलो जोन के गांव बांसवा के लिए कृषि विभाग के स्टॉफ मनोज कुमार, सौंदहद के लिए नरेश कुमार, सेवली के लिए मौहम्मद वाजिद, बीटीएम रामदेव तथा होडल के तहसीलदार को नोडल अधिकारी, हसनपुर के लिए कृषि विभाग के स्टॉफ हरी सिंह, कुशक के लिए सुनित, पिंगोर के लिए लोकमणि, रायदासका के लिए हरविंदर, हितेश कुमार तथा होडल के नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी, असावटा के लिए कृषि विभाग के स्टॉफ कल्पना, छज्जूनगर के लिए कुलदीप, किठवाडी के लिए वसीम अकरम, रसूलपुर के लिए भूपेंद्र, अलावलपुर के लिए सिकंदर, बढराम के लिए हितेश तेवतिया, जनौली के लिए महेंद्री, खजूरका के लिए रवि कुमार, मांदकोल के लिए कुलदीप रावत, सुंदर सिंह तथा पलवल के नायब तहसीलदार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *