पलवल, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में बुक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा किया गया I पुस्तक का शीर्षक ” भारतीय जीवन दर्शन ” जिसके लेखक प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला, चेयरमैन हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् है I कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफेसर बीके कुठियाला के करकमलों से हुआ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति श्री राज नेहरू ने भाग लिया I विशेष अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रोफेसर आरएस राठौड़ एवं प्रोफेसर ज्योति राणा ने भाग लिया I कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भारत ज्ञान फाउंडेशन, चेन्नई के संस्थापक डॉ डीके हरी तथा डीके हेमा हरी ने वर्चुअल माध्यम से भाग लियाI कार्यक्रम में पुस्तक पर चिंतन तथा विचार विमर्श करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कौशल विश्वविद्यालय के साथ साथ अन्य महाविद्यालयों के शिक्षक तथा बुद्धजीवियों ने आपने विचार प्रकट किये I जिसमें प्रोफेसर ऋषिपाल, डॉ सिद्धार्ध सरकार, कर्नल उत्कर्ष राठौर, प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉ बांके विहारी, डॉ परवीन सिंह फोगट प्रमुख है I चर्चा के दौरान विद्वानों ने पुस्तक की विषयवस्तु, प्रस्तुतीकरण भारतीय जीवन दर्शन की झलक तथा उसकी मूल भावनाओ पर गहन चिंतन किया तथा पुस्तक में दिए गए 36 लेखों के बारे में क्रमबद्ध तरीके से चर्चा की तथा इस प्रकार की पुस्तकों की उपयोगिता वर्तमान में अधिक महसूस की गयी जिससे नई पीढ़ी इस प्रकार की पुस्तके पढ़कर जीवन को अनुशासित रख सकेI कार्यक्रम में श्री पुष्पेंद्र राठी, डॉ आरपी शर्मा एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्तिथ रहे| कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन आयोजन समिति के सदस्य डॉ जितेन्द्र दुबे, डॉ नकुल, डॉ अनिल अग्रवाल, श्रीमती नताशा शर्मा ने किया I