कोरोना रोधी टीकाकरण के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : उपायुक्त - Palwal City

कोरोना रोधी टीकाकरण के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें : उपायुक्त

पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कवर किया जाए, अगर किसी क्षेत्र मेें टीकाकरण करवाने का प्रतिशत कम है तो वहां पर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए सभी लोगों का टीकाकरण करवाया जाए।
उपायुक्त मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिले के तीनों उपमंडल के एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीकाकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति अपना टीकाकरण करवाए। हथीन क्षेत्र में टीकाकरण अभियान को सफल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चों की प्रभातफेरी, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण का आह्वïान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण के प्रति किसी भी प्रकार का संशय या शंका न रखे। यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना से बचाने में पूरी तरह कारगर है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीकाकरण के संबंध में डाटा तैयार किया जाए, जिसमें यह पता लगाना संभव हो कि जिला का कौन सा क्षेत्र या गांव टीकाकरण अभियान में पीछे है और कौन सा गांव आगे। उन्होंने कहा कि कम कवरेज वाले क्षेत्र के गांवों को क्लैस्टर के हिसाब से बांट लिया जाए और उनमें उस हिसाब से टीकाकरण करवाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सचिव, नम्बरदार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ, आशा वर्कर, एनजीओ के माध्यम से पता लगाएं कि कौन से गांवों में कितना टीकाकरण हो चुका है। ग्राम स्तरीय कमेटी प्रतिदिन टीकाकरण की समीक्षा करना सुनिश्चित करे। विद्यालयों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन तथा मलेरिया, डेंगू बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। उन्हें अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए भी प्रेरित करें, ताकि वे अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी इस बारे में जागरूक कर सकें।
मीटिंग में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने बताया कि हथीन क्षेत्र के गांव चिल्ली में 90 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है और इसे जल्द ही शत प्रतिशत तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में टीकाकरण कर रही हैं। गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रो, पीएचसी, सीएचसी पर भी निरंतर टीकाकरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस मीटिंग में एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम होडल वकील अहमद, एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *