सीबीएसई के निर्देशानुसार ‘पोषण माह’ की गतिविधियों के अंतर्गत आज के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में ‘यमी टमी न्यूट्रिशन वीक’ के तीसरे दिन की थीम – ‘फूड एंड इंडिया’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े मनोरंजक तरीके से किया गया। प्री- प्राइमरी कक्षाओं में ‘हैल्दी टिफ़िन कॉम्पिटीशन’, कक्षा तीसरी से पाँचवीं में ‘मेकिंग ऑफ फूड परसन’ जैसी मनभावन गतिविधियों में विद्यार्थियों ने प्रसन्नचित होकर भाग लिया। कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को योग और भारत के क्षेत्रीय खाद्य पदार्थों से संबंधित वीडियो के प्रदर्शन द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम की योजना तथा रूपरेखा प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज तथा नम्रता कुंडू द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। इस कार्यक्रम के प्रभावशाली आयोजन में नम्रता कुंडू तथा ममता महलावत की सफल भागीदारी रही। कल चौथे दिन भी इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
