केजीपी-केएमपी इंटरचेंज के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दूधिया की मौत

पलवल। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार सुबह दूध बेचने जा रहे एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक चालक ने दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे दोनों तरफ सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी यशपाल खटाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा लोगों को समझाया और यातायात सुचारू करवाया। लोगों ने उसके बाद ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम होने दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केजीपी-केएमपी इंटरचेंज के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दूधिया की मौत

गांव बहरौला निवासी कर्मवीर दूध बेचता है। रोजाना की तरह बृहस्पतिवार को भी सुबह करीब सात बजे वह घर से दूध देने के लिए जा रहा था। जब वह केजीपी-केएमपी इंटरचेज के पास अटोहां मोड़ पर पहुंचा तो आगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कर्मवीर सड़क पर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही बहरौला गांव के लोग व उसके परिजन मौके पर आ गए।

एंबुलेंस रुकवाकर सड़क के बीचोंबीच खड़ा कराई
ग्रामीणों ने मौके पर आते ही शव को जिस एंबुलेंस में पुलिस द्वारा रखवाया जा रहा था, उसे वहीं राजमार्ग पर सड़क के बीच में खड़ा करवा कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू दी। उनका कहना था कि अटोहां मोड़ पर बनाया हुआ यह कट बेहद खतरनाक है। पुलिस-प्रशासन से कई बार इस कट को ठीक कराने तथा वहां पर रिफलेक्टर लगवाने तथा राजमार्ग होने के कारण उस पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिए इंतजाम कराने की मांग की है।
आरोप था कि पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन प्रशासन ने इससे बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया। जाम करीब दो घंटे तक लगा रहा। जाम लगने से राजमार्ग पर दिल्ली-आगरा की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *