के सी एम वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने मनाई गांधी व शास्त्री जयंती - Palwal City

के सी एम वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

पलवल – केसीएम वर्ल्ड स्कूल में आज गांधी व शास्त्री जयंती के उपलक्ष में प्राइमरी विंग के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने स्वयं गांधी जी व शास्त्री जी की वेशभूषा धारण करके तथा गांधी जी के बंदर बनकर कविताएं सुनाई,  भाषण दिया, गाने प्रस्तुत किए एवं गांधी जी व शास्त्री जी की शिक्षाओं से सभी बच्चों को अवगत कराया। बच्चों ने गांधीजी का चश्मा तथा चरखा आदि बनाकर उनका संदेश सभी को दिया। शिक्षकों ने बच्चों को सच का खेल खिलाकर सदा सत्य बोलने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को गांधी जी तथा शास्त्री जी पर वृत्त चित्र दिखाईं गई । साबरमती आश्रम का आभासी यात्रा करवाया गया। सभी शिक्षकों ने मिस नम्रता कुंडु तथा ममता महलावत के मार्गदर्शन में कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *