कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों में किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त - Palwal City

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों में किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

ऊधम सिंह, पलवल सिटी

पलवल, जिलाधीश कृष्ण कुमार ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22(।) व 23 (।।) के तहत आदेश पारित कर 27 अगस्त को पलवल में जिला परिवाद समिति की मासिक बैठक के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार लघु सचिवालय पलवल क्षेत्र के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शमशेर सिंह नेहरा, केएमपी व केजीपी जंक्सन अटोंहा मोड (धरना स्थल) क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक तथा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *