कमेटी विभाग पर लगा सडकों में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप

ऊधम सिंह, पलवल सिटी।

हसनपुर कमेटी विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से हसनपुर से काशीपुर व अतरच.. 3 शोरू का नगला तक बनाई गई सडक मात्र कुछ महीनों में जगह-जगह से टूटने लगी। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से इस सड़क के टूटने की शिकायत की, लेकिन उन्हें विभाग की ओर से कोई जबाव नहीं मिल सका। अधिकारियों की इस ओर अनदेखी के कारण ग्रामीणों में विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।

मार्केट कमेटी विभाग की ओर से छह माह पहले दिसंबर 2020 में करोड़ों रुपये है ■ खर्च कर हसनपुर से काशीपुर व अतरचटा से शोरू का नगला तक दो सडक मार्गों का निर्माण कराया गया था। इस दोनों सड़क मार्गों में विभाग की ओर से 1 करोड 75 लाख रुपये की राशि खर्च कर गई थी। सडक निर्माण के कुछ दिन बाद ही कई सडक कई जगहों से टूटने गली ग्रामीण रेवती प्रसाद ने विभाग के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत सडक में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने के आरोप लगाए थे और इसके अलावा मार्ग के दोनों ओर कच्ची सडक छोड़ने के भी आरोप लगाए थे। रेवती प्रसाद ने आरटीआई के तहत भी विभागीय अधिकारियों से जबाव मांगा था, लेकिन रेवती को कोई जबाव नहीं मिल सका। रेवती ने आरोप में कहा कि ठेकेदार ने विभागीय मे अधिकारियों से मिलीभगत कर सड़क में घटिया सामग्री लगाई है वहीं इस मामले में विभागीय जेई रामकुमार का कहना है कि दोनों सड़कों को निर्माण लगभग आठ महिने पहले ही हुआ है। निर्माण कार्य के बाद विभागीय व हैडक्वाटर की क्वालटी टीम द्वारा सड़कों में लगी साग्रमी की जांच भी कराई गई है। अब दोनों सड़कों पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं हैं। मार्ग में कुछ ब्रहम का कार्य रह गया है वह भी जल्द पूरा हो जाएगा। इसके अलावा ठेकेदार की तीन साल की गारंटी है अगर मार्ग में कोई र किसी भी प्रकार की कमी आती है तो उठे ठीक कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *