पलवल। गांव बाता स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रावण के पुतले का दहन किया गया। स्कूली बच्चों रामायण का मंचन किया। बच्चे राम, लक्ष्मण, हनुमान, रावण के वेश में मनमोहक लग रहे थे। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी नरेश भारद्वाज ने की।
इस अवसर पर नरेश भारद्वाज ने कहा कि दशहरा का पर्व असत्व पर सत्य की जीत का प्रतीक है। बच्चों को बताया गया कि बुराई को हमेशा रावण की तरह जलाया जाता है। रावण को जलाते समय स्कूल की प्रधानाचार्या आरती शर्मा तथा सभी अध्यापकों ने बच्चों को यह संकल्प दिलवाया कि वे हमेशा सत्य का साथ देंगे और बुराई का खंडन करेंगे। हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करेंगे।

