
पलवल। गांव बाता स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में आगामी 11 सितंबर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आस पास के क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। स्कूल की प्रिंसीपल आरती शर्मा ने कहा कि कुशल डॉक्टरों के नेतृत्व में शिविर आयोजित होगा। शिविर में कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। रक्तदान करने वालों को स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा। स्कूल के एमडी नरेश चंद भारद्वाज ने बताया कि 11 सितंबर शनिवार को सुबह नौ बजे शिविर का शुभारंभ होगा। समापन दोपहर दो बजे होगा।