एस.डी. पब्लिक स्कूल बाता आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर

पलवल,जिला ब्राह्मण सभा पलवल तथा एस.डी. पब्लिक स्कूल बाता के संयुक्त तत्वाधान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पलवल तथा आर. एस. योगा संस्थान होड़ल के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पलवल के विधायक दीपक मंगला, होड़ल विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया तथा राष्ट्रीय मंत्री भाजपा नेता गौरव गौतम उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता जिला ब्राह्मण सभा पलवल के अध्यक्ष पं. धर्मचन्द सीहौल ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला ब्राह्मण सभा के महासचिव प्रवक्ता विष्णु गौड़ तथा प्रबंधक महेश भारद्वाज ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला ब्राह्मण सभा के मुख्य संरक्षक लेखराज शर्मा ने मां सरस्वती एवं गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पलवल अशोक बघेल तथा खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर मामराज रावत द्वारा शैक्षिक कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शंभू दयाल शर्मा, अमन भारद्वाज, वीरपाल दीक्षित, बृजेश शर्मा, मधुसूदन भारद्वाज, फतेह राम शर्मा लेखराज सरपंच ताराका , प्रेमचंद शर्मा, मिश्री लाल शास्त्री, सुरेश भारद्वाज, आजाद पाठक, बांके वशिष्ठ मोहन शर्मा, कवि मोहित मनोहर, दीपक शर्मा, रामबाबू शर्मा, राहुल दीक्षित, योगेश कौशिक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है क्योंकि मानव रक्त को मशीनों से पैदा नहीं किया जा सकता। संस्था के प्रबंधक नरेश भारद्वाज ने कहा कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष रक्तदान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में 76 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त संग्रह का कार्य नवजीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर होडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एण्ड़ गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत, प्रवक्ता अनुज खुटेंला, वीर सिंह महेश गौड़, रोहित जैन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *