ऊधम सिंह, पलवल सिटी। एम.वी.एन विश्वविद्यालय, पलवल के कृषि संकाय विभाग में कृषि संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का कैंपस सिलेक्शन कराया गया इस अवसर पर सभी विद्यार्थी उत्साहित रहे तथा सभी ने कैंपस सिलेक्शन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज संजय शर्मा ने बताया कि गोप्लो वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो जैविक खेती के क्षेत्र में कार्य कर रही है, हरियाणा प्रदेश के अलावा कंपनी दूसरे राज्यों में भी अपना कारोबार बढ़ा रही है, कंपनी ने बी.एस.सी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के 31 विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया और 7 विद्यार्थियों का चयन किया। कंपनी के प्रमुख श्री सम्राट सिंह चौहान तथा निर्देशक बिक्री श्री महेश चोपडे ने चयनित विद्यार्थियों को बताया कि सभी चयनित विद्यार्थियों को पहले 6 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद चयनित विद्यार्थियों को ढाई लाख से तीन लाख रुपये का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे.वी देसाई ने इस अवसर पर बताया कि विश्वविद्यालय, कृषि संकाय विभाग और प्रथम बैच विद्यार्थियों के लिए यह बड़ी उपलब्धि है । विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उपकुलपति डॉ एन.पी. सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ मयंक चतुर्वेदी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया की आने वाले समय में अन्य कंपनी कैंपस प्लेसमेंट के लिए कृषि संकाय एम.वी.एन विश्वविद्यालय विजिट करेंगी और जो असफल छात्र हैं उनको दोबारा मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि संकाय विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सतीश चौधरी, आदित्य गिरी, आशीष पालीवाल, आकांक्षा शर्मा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर देवेश भटनागर और योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती संतोष शर्मा एवं अध्यक्ष श्री वरुण शर्मा ने प्लेसमेंट सेल और कृषि संकाय टीम को बधाई दी।