एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में हर वर्ष की भांति परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित सम्मान समारोह का आयोजन किया।

ऊधम सिंह, पलवल सिटी

पलवल के एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स में हर वर्ष की भांति परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर जे.सी बॉस वाइएमसीए युनीवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स में टॉप थ्री पोजीसन प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज के चैयरमेन संजीव चंद्रा ने कैश प्राइज व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखाई दिए। इस मौके पर एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के चैयरमैन संजीव चंद्रा ने सभी स्टूडेंट्स की हौंसला अफजाई करते हुए कहा की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास किया जा सकता है।

उन्होंने दुनिया के सफल लोगों के उदाहरण भी दिए। एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के स्टूडेंट्स ने जे.सी बॉस वाइएमसीए युनीवर्सिटी के बीटेक, एमटेक व एमसीए कोर्सिज के परीक्षा परिणामों में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज व् अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्रा दीक्षा जैन ,कपिल भारद्वाज , आनंद पांडे, अविनाश कुमार, राकेश कुमार गुप्ता , विनय कुमार , चंचल सहरावत, नेहा और रिंकी को शानदार परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स के चैयरमैन संजीव चंद्रा ने कहा की शिक्षा के साथ हमें अपने कौशल और व्यक्तित्व को और अधिक निखारना है। वर्ष दर वर्ष संस्थान के विद्यार्थी यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप कर रहे है यह हम सब के लिए गौरव की बात है। इस वर्ष भी हमारे 21 छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अच्छी रैंक प्राप्त की है। विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा की विद्यार्थी उस मिटटी की तरह है जिसे जिस ढांचे में ढाला जाए ढल जाते हैं। जैसा की ज्ञात है की एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स पलवल का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है। संस्थान हमेशा शिक्षा और उससे भी अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। यहां हमेशा विद्यार्थियों की लगन और प्रतिभा का सम्मान होता है ताकि भविष्य की ये अमूल्य निधि और संचित की जा सके। वहीं सम्मानित होने के बाद स्टूडेंट्स ने बताया की जो सम्मान मिला उससे मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मुझे खुशी है की आज मैं इस स्थान पर हूँ, मेरा प्रयास रहेगा की मैं आगे भी संसथान का नाम रौशन करू वहीं एमटेक फाइनल ईयर में थर्ड रेंक करने वाली चंचल सहरावत ने कहा की इस सम्मान के लिए कॉलेज का शुक्रिया! जहां मुझे इतना अच्छा मार्गदर्शन मिला की आज मेरा परिवार मेरी रैंक देखकर बहुत खुश है। मैं सभी टीचर्स को धन्यवाद कहना चाहूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *