
पलवल। कैंप थाना क्षेत्र में एटीएम से रुपये निकाल रहे युवक का युवक कार्ड बदलकर 37 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस जांच अधिकारी संजय के अनुसार प्रकाश विहार निवासी धीरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 23 अगस्त को वह अपने पापा के एटीएम कार्ड से अलावलपुर चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपये निकाल रहा था लेकिन रुपये नहीं निकले।
जिसके बाद पीडि़त आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकालने लगा तो उसी दौरान एक युवक अंदर आया और धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया तथा बहार खड़े अपने तीन साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उक्त लोगों ने पीडि़त के पापा के खाते से एटीएम के जरिए 37 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।