ऊधम सिंह, पलवल सिटी
पलवल। चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक बाइक व एक मकान से आभूषण सहित नकदी को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार पिंगौड गांव निवासी रतन ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि गांव निवासी नरेंद्र गत 25 अगस्त की रात को घर से सोने-चांदी के आभूषण, गैस सिलेंडर व 1100 रुपये की नकदी को चोरी कर ले गया। इसी प्रकार चोरों ने पलवल की तुहीराम कालोनी निवासी प्रदीप की बाइक को शहर थाना क्षेत्र स्थित कालोनी से ही चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रïवाई शुरू कर दी है।