ऊधम सिंह, पलवल सिटी।
आज दिनांक 28/07/2021 को इफको एमसी ने गांव पेलक मे एक किसान गोष्टी का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसानों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया
डॉ महावीर सिंह मलिक कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को खरीफ फसलों की समग्र सिफारसौ की तकनीकी जानकारी दी उन्होने किसानों को जैव उर्वरको कार्बनिक खादो के महत्व व उपयोग की जानकारी दी
रोहतास कुमार मुख्य क्षेत्र प्रबंधक
इफको पलवल स्ंतुलित खाद कार्यक्रम विस्तार से तकनीकी जानकारी दी उन्होंने इफको के जल विलये उर्वरको , सागरिका दानेदार, सागरिका तरल की जानकारी दी । उन्होंने इफको नैनो यूरिया तरल के बारे मे विस्तार से जानकारी दी उन्होने बताया कि नैनो यूरिया के प्रयोग से 8_10 प्रतिशत की पैदावार में बढ़ोतरी होती हैं भूमि का स्वास्थ्य मे सुधार होता है पर्यावरण सुरीक्षत रहता है खर्च मे कमी होती हैं
डॉ निर्दोष पाल ने इफको एमसी के स्थापना दिवस के अवसर पर गत वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी । उन्होंने खरीफ फसलों के पौध संरक्षण की भी जानकारी दी उन्होंने किसानों को इफको एमसी के उत्पादों का विस्तार से उपयोग की जानकारी दी । डॉo डीoवीoपाठक, वरिष्ठ संयोजक कृषि विज्ञान केंद्र मंडकोला जैव उर्वरक उपयोग व महत्व की जानकारी दी उन्होने किसानो की इफको के जल विलये उर्वरक व सागरिका के प्रयोग करने का सुझाव दिया उन्होने नैनो यूरिया का प्रयोग करने का सुझाव दिया
सतेंद्र राणा व राहुल राणा , शिव दयाल , भूपेश इफको एमसी के उत्पादों के प्रयोग की जानकारी दी किसानों को धान व कपास फसलों के कीड़े व बीमारियों की जानकारी दी
इस अवसर पर सरपंच भगतवत शर्मा ने सभी किसानो व अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा सर्व श्री यादराम , गिराज शर्मा ,मोहन,जय,राम स्वरूप ,मिश्री लाल ,बाबू, रामकिशोर, चिराग, बबली, धर्मपाल , अनिल, देवदत ,टीका आदि किसानो ने भाग लिया ।
