इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता पहुंचे पलवल - Palwal City

इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता पहुंचे पलवल

ऊधम सिंह, पलवल सिटी

पलवल -इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अश्वनी दत्ता जी व प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतवीर जी ने पलवल में प्रेस को सम्बोधित किया।उन्होंने बताया कि काँग्रेस,भाजपा व जजपा तीनों पार्टी जनविरोधी है तीनो ने मिलकर किसान,मजदूर व आमजन का शोषण किया है।कांग्रेस ने अपने राज में किसानों विरोधी ड्राफ्ट तैयार किये और भाजपा व जजपा ने उन्हें लागू किया।जिससे पता चलता है कि तीनों पार्टी जनविरोधी है।8 सितम्बर को आदरणीय चौ ओमप्रकाश चौटाला जी पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा पलवल में कार्यकर्ता मिलन समारोह में आ रहे है।जननायक स्व चौ देवीलाल जी का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 सितम्बर को जींद में सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस मौके पर पलवल जिला सहप्रभारी चौ सम्पत दहनवाल जी,जिला अध्यक्ष अजीत बॉबी जी,हल्का अध्यक्ष पलवल भगतसिंह पोसवाल,हल्का अध्यक्ष हथीन वेद पहलवान,शहरी अध्यक्ष राहुल शर्मा,मीडिया प्रभारी राजेन्द्र जाखड़,जिला उपाध्यक्ष मदनलाल शर्मा,जिला सचिव सुखविंदर गहलोत,कार्यालय सचिव विक्रम सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *