आपस में झगड़ा करते पांच लोग पकड़े

पलवल। शराब के नशे में झगड़ा करते पांच लोगों को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार सदर थाना पुलिस ने फुलवाड़ी गांव निवासी राकेश, राधेश्याम, सांवल विहार पलवल निवासी विकास व सिहा गांव निवासी देवेंद्र को बामनीखेड़ा गांव से आपस में झगड़ा करते गिरफ्तार किया। इसी प्रकार चांदहट थाना पुलिस ने चांदहट गांव निवासी अमरचंद को गांव से गिरफ्तार किया है।

जबकि अमरचंद का दूसरा साथी विरेंद्र मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *