अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत तथा एक युवक हुआ घायल - Palwal City

अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत तथा एक युवक हुआ घायल

पलवल। चांदहट थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पीडि़त परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है। थाना प्रभारी वेदपाल के अनुसार नंगला गांव जिला कासगंज (यूपी) हाल निवासी पर्वतीय कालोनी निवासी करिश्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा भाई आकाश व उसका दोस्त योगेश निवासी इउटा गांव जिला कासगंज 21 अगस्त की रात 11 बजे स्कूटी पर सवार होकर गांव के लिए जा रहे थे। जब वह दोनों चांदहट चौक के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार केंटर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पीडि़ता के भाई आकाश की मौत हो गई। पुलिस ने आकाश को शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल योगेश को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। इसी प्रकार सिहोल गांव निवासी मानसिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा बेटा प्रेमसिंह 21 अगस्त की रात 9 बजे अपनी ड्यूटी से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। जिसको किठवाड़ी गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पीडि़त परिवार के साथ मौके पर पहुंचा और घायल अपने पुत्र प्रेमसिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सकों ने प्रेमसिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *