कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन और बेड की भारी कमी हो गई है। हालात इतने ज्यादा बिगड़ गए हैं कि अस्पतालों को अपने रिजर्व से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

ऑक्सीजन की भारी कमी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के कई अस्पतालों के पास महज 12 से 24 घंटे की ही ऑक्सीजन शेष बची हुई है। ऐसे में हालात और भी ज्यादा भयाभय हो सकते हैं। यहां पर तेजी से कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गूगल ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से संक्रमित लोगों की संख्या बताई है।रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं। जिसमें फ्लोरिडा, मिसिसिपी, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, दक्षिण कैरोलिना और वेस्ट वर्जीनिया के अस्पताल शामिल हैं। यहां के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और सप्लाई भी बेहद कम है। अतिरिक्त डोज की पड़ेगी जरूरतअमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ का कहना है कि सरकार नागरिकों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के आठ महीने बाद ‘बूस्टर’ खुराक लेने की अनुशंसा पर कायम है लेकिन जैसे-जैसे आंकड़े सामने आएंगे उस हिसाब से इस नीति में बदलाव हो सकता है।