पलवल। कैंप थाना पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि आदर्श कॉलोनी निवासी हरदेव अपने पास अवैध हथियार रखता है तथा अपराधी किस्म का है। फिलहाल रसूलपुर चौक के समीप मौजूद है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक को काबू किया। तलाशी लेने के युवक की जेब से देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।