पलवल, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया की आयुष विभाग के अंतर्गत जिले की व्यायामशालाओं में आमजन को योग से जोड़ने के लिए नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है।
यादुपुर योग व्यायामशाला के आयुष योग सहायक अभयपाल रावत ने ग्राम यादुपुर में आमजन को योगाभ्यास कराया और योग के लाभों के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया के नियमित योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है,और मानसिक बीमारियों अवसाद, चिंता आदि बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

योगाभ्यास के कार्य को देखने के लिए हरियाणा योग आयोग के सदस्य जयपाल शास्त्री ने यादुपुर व्यायामशाला का भ्रमण किया और योगाभ्यास करने आए ग्रामीणों को योग करते हुए देखा। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को योग के लाभों और योग के प्रति हरियाणा योग आयोग के कार्यों के बारे में भी अवगत कराया।
ग्राम के सरपंच श्री लाल सिंह ने बताया की ग्राम में जब से सरकार द्वारा आयुष योग सहायक की नियुक्ति हुई ही तब से आम जन में योग के प्रति रुझान बढ़ा है । ग्राम के लोग सुबह शाम आयुष योग सहायक अभयपाल जी के निर्देशन में योगाभ्यास सीख रहे है। उन्होंने बताया कि व्यायामशाला का रख रखाव भी पहले से सुधरा है और ग्राम के युवा भी योग में रुचि ले रहे है।