पलवल। आर्य समाज धतीर के तत्वावधान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए यज्ञ यात्रा निकाली गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में गांव की गलियों में निकाली गई यात्रा के दौरान यज्ञ कुंड में शुद्ध घृत, सामग्री, गुग्गल, गिलोय, नीम पत्ती, इलाइची पाउडर की आहुतियां प्रदान की गई। चंद्रमुनी वानप्रस्थी व लालचंद दीक्षित ने यजमान की भूमिका निभाई।
आर्य समाज समिति धतीर के प्रधान रमेशचंद्र आर्य ने बताया कि यज्ञ में जो औषधियां डाली जाती हैं, उनके सूक्ष्म परमाणु श्वास द्वारा शरीर में पहुंच जाते हैं, जो कोरोना के किटाणुओं को मार देते हैं तथा संहारक शक्ति को बढाते हैं।

उन्होंने बताया कि यज्ञ पद्धति पूर्णतः वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें आडंबर, ढोंग, पाखंड, अवैज्ञानिक व तर्क विहीन बातों के लिए कोई स्थान नहीं है। ट्रैक्टर यज्ञयात्रा में ओमप्रकाश, बादाम सिंह सरपंच, सुखराम आर्य, बिजेंद्र सिंह आर्य, उदयवीर,मंगलराम आर्य, मास्टर अजीत सिंह, धर्मवीर एडवोकेट, उदयवीर, अमित, हरिश, राजवीर, नरेश कुमार, सुखवीर नंबरदार, आकाश, विकास, कपिल, हप्पु, भोला, तपिन आर्य उपस्थित थे।