सफाई कर्मियों के बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में किया जाए कार्य : कृष्ण कुमार - Palwal City

सफाई कर्मियों के बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में किया जाए कार्य : कृष्ण कुमार

पलवल, प्रदेश के हरेक सफाई कर्मचारी के कल्याण के लिए राज्य में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया है, जो हर पल राज्य के सफाई कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर लगातार कार्य कर रहा है। हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार मंगलवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभागों के जिलाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी को उनका हक हर हाल में दिया जाना चाहिए। इस बैठक से पूर्व इंजीनियर कृष्ण कुमार ने जिला की सफाई कर्मचारी यूनियनों के प्रधानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिलावार एक-एक समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे।


चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने कहा कि वे पहले भी दो बार पलवल का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने बैठक में सफाई कर्मचारियों वेतन से लेकर पीएफ, ईएसआई, सेफ्टी गार्ड किट, वर्दी भत्ता के अलावा चैंजिंग रूम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सफाई कर्मचारियों के बच्चों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में डाटा एकत्रित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। चेयरमैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों के लिए प्रत्येेक छह माह के अंतराल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जाए।

इन स्वास्थ्य जांच शिविरों के दौरान समाज कल्याण विभाग की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए क्रियान्वित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से समस्त सफाई कर्मियों को जागरूक करने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक जिला में स्वयं सफाई कर्मचारियों के बीच जाकर उनसे परस्पर मिलकर उनके मनोबल को बढाने का कार्य करते हैं। इसके अतिरिक्त आयोग की ओर से सफाई कर्मियों के कल्याण व उनके बच्चों के उत्थान के लिए बनाए गए नियमों में इम्पलिमेंट करवाने के प्रयास किए जाते हैं।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों से संबंधित विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का डाटा भेजने के लिए कहा ताकि इन सफाई कर्मियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लिया जा सके। चेयरमैन ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पूर्ण ब्यौरा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश द्विजा, डीएसपी साकिर हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग, जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार, जिला रैडक्रॉस सचिव वाजिद अली, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकरी सुरेखा डागर के अलावा अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *