पलवल। सरपंची की हार का मजाक उड़ाने के लिए तेज आवाज में गाना बजाने का विरोध किया तो महिलाओं के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने महिलाओं व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। चांदहट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जांच अधिकारी एएसआई रतिराम के अनुसार गांव माला सिंह फार्म निवासी सरजीतो बाई ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका बेटा किसी काम से पलवल गया हुआ था। तभी गांव निवासी मोंटी, सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह व अन्य आए औक ट्रैक्टर पर तेज आवाज में गाना बजाने लगे। आरोपियों ने एक गाना हार गया सरपंची रोवे कर्मा नू बार-बार बजाना शुरू कर दिया और नाचने लगे।
इसके पहले भी हर विवाह व शादी में भी उनकी बेइज्जती करते हैं। उसकी बहु ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज व बदतमीजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि वे गांव के राजा हैं, वे तीन बार सरपंच बन चुके हैं। वे किसी ने नहीं डरते। वह अपनी बहु को वापस बुलाने गई तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने उसके पैर पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी बहु के साथ भी जमकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।