पलवल। रात के समय पशुओं को अंदर बांधने गई महिला के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके पति ने जब आरोपी के भाई से शिकायत की तो उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की गई। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुशीला देवी के अनुसार हथीन क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीती 12 मार्च की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने प्लॉट पर भैंसों को अंदर बांधने गई थी। तभी गांव निवासी तोफिक दीवार फांदकर अंदर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके पति ने गुमशुम करने रहने का कारण पूछा तो आरोपी के डर के कारण कई दिनों तक उसने कुछ नहीं बताया। 17 मार्च को उसने अपने पति को आपबीती बताई। उसके पति ने आरोपी के भाई जावेद से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।