पलवल। बेटी की शादी के लिए बैंक में रुपये निकालने गए एक किसान से धोखाधडी कर चेक पर हस्ताक्षर करवाकर उसके खाते रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात व्यकित के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना एसएचओ कैलाश चंद्र ने बताया कि टीकरी ब्राह्मïण गांव निवसी राजेंद्र प्रसाद ने दी शिकायत में कहा कि उसका खाता केनरा बैंक में है। सोमवार को वह बैंक से रुपये निकालने के लिए गया था।
उसने बैंक में कैशियर को पर्ची में डेढ लाख रुपये भरकर कैश काउंटर पर दे दिया था। कैश काउंटर वाले कर्मचारी ने कहा कि अभी समय लगेगा बैठ जाइए। वह बैंक में रखे सोफे पर बैठ गया और कैश आने का इंतजार करते हुए वह अपने एटीएम का फार्म भरने लगा। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति चैक को लेकर उसके पास आया और चैक पर उसके हस्ताक्षर व फोन नंबर लिखवाया।
उसने उक्त व्यक्ति को बैंक का कर्मचारी समझा था फिर बाद में वह काउंटर पर कैश लेने गया तो कैश काउंटर वाले कर्मचारी ने कहा कि रुपये तो आपने निकाल लिए है जबकि उसने रुपये नहीं निकाले। अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ धोखा-धडी करके खाते से डेढ लाख रुपये निकाल लिए। पीडित का कहना है कि उसे बैंक कर्मचारी पर शक है कि वे उस व्यक्ति से मिला हुआ है जिसने उसके रुपये निकले हैं। क्योंकि बैंक कर्मचारी ने बिना किसी वैरीफिकेशन के उस अज्ञात व्यक्ति को रुपये क्यों दे दिए।