पलवल, दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो उस पर व उसके साथियो पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया गया। रहराना गांव निवासी राहुल की गांव के पास ही चाय व किरयाने की दुकान है। बीती 18 अगस्त को जोधपुर गांव निवासी भगत सिंह अपने साथियो के साथ दुकान पर आया और कुछ सामान खरीदा। जब पैसे देेने की बारी आई तो भगत सिंह ने दादागिरी दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया। राहुल व उसके दोस्तो ने विरोध किया तो भगत सिंह ने उन पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया और सामान लेकर चला गया। घायलो में राहुल , सन्नी , अर्जुन , निवासी गांव रहराना को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मैडिकल रिपोर्ट आने के बाद आज सदर थाना पुलिस ने भगत सिंह व उसके साथियो पर केस दर्ज कर लिया है।