पलवल, 15 अप्रैल। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में गेंहू की खरीद का कार्य जारी है। गत दिवस तक विभिन्न मंडियों में 1 लाख 26 हजार 677 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि पलवल मंडी में लगभग 20 हजार 272 मीट्रिक टन, होडल मेंडी में 30 हजार 515 मीट्रिक टन, हथीन मंडी में 14 हजार 608 मीट्रिक टन, हसनपुर मंडी में 21 हजार 656 मीट्रिक टन, खाम्बी खरीद केंद्र में 12 हजार 775 मीट्रिक टन, मंडकोला में 813 मीट्रिक टन, दीघोट में 2 हजार 586 मीट्रिक टन, धतीर में 6 हजार 628 मीट्रिक टन, बडौली में 9 हजार 473 मीट्रिक टन, बामनीखेडा में 1 हजार 790 मीट्रिक टन, औरंगाबाद में 3 हजार 936 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई, जिसमें से खाद्य एवं आपूर्ति द्वारा 21 हजार 237 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 37 हजार 912 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 59 हजार 108 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 8 हजार 420 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है।