पलवल : संयुक्त किसान मोर्चा पलवल के प्रतिनिधिमंडल ने आज उपायुक्त पलवल से मिलकर किसानों की समस्याओं का हल कराने का आग्रह किया प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त पलवल को बताया की बेमौसम बारिश की वजह से पलवल जिले के बहुत से गांवों में गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है जिनमें विशेषकर गहलब रीढका फिरोजपुर राजपूत कलसाडा जनौली अलावलपुर बढराम देवली मादकौल भमरोला धतीर ,घुघेरा अललीकाआदि गांव की फसलों को पानी का विशेष नुकसान हुआ है

अतः राज्य सरकार इन गांवों का विशेष गिरदावरी कराकर सर्वेक्षण करें और किसानों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करें जिला उपायुक्त पलवल ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई करने काआश्वासन दिया लेकिन किसान नेताओं ने बताया कि सरकार की करनी और कथनी में बहुत अंतर है सरकार रोजाना डिंडोरा पीट रही है कि किसानों को भारी बारिश के नुकसान का मुआवजा दिलाया जाएगा जबकि वास्तव में ऐसा कोई आदेश आज तक भी सरकारी दफ्तरों में विशेषकर उपायुक्त वह कृषि विभाग के पास आज तक नहीं पहुंचा है
इससे साफ जाहिर है कि सरकार किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता मास्टर महेंद्र सिंह चौहान उदय सिंह सरपंच फिरोजपुर राजपूत ,राज कुमार ओलिहान घुघेरा,नरेंद्र कुमार सहरावात ,राजताराचंद तथा रीनढका गांव के सरपंच सुनील यादव थे उन्होंने बताया कि यदि 1 सप्ताह में सरकार ने विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं दिए तो किसान मजबूरी में आंदोलन का रुख अपनाने को बाध्य होंगे विगत 31जनवरी को विशाल धरने में भी यह मांग रखी गई थी