होडल (पलवल), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल की चेयरपर्सन नेहा सिंह के मार्गदर्शन और सचिव वाजिद अली के नेतृत्व में जिला रैडक्रॉस सोसायटी व एलिम्को के सहयोग से जिला पलवल में आगामी 31 अगस्त 2023 तक चलने वाले शिविर के दूसरे दिन बुधवार को होडल के खंड विकास एवं पंचायत भवन में दिव्यांग मापतोल एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के कुशल संचालन में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार, दीघोट गांव के सरपंच ललित, बंचारी के सरपंच सीताराम तथा मर्रोली के सरपंच महेश आदि का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में सभी दिव्यांगो को इन शिविरों की जानकारी देकर उन्हें इस शिविर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों का पंजीकरण और मापतोल हो सके।
शिविर के सफल आयोजन में रैडक्रॉस सोसायटी से राम निवास, पवन, हेमवती, उमा शंकर, एलिम्को की आसरा टीम से पवन कुमार, सौरभ, स्वयंसेवक नरेश शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा। आज के शिविर में 65 दिव्यांगों का पंजीकरण कर मापतोल किया गया, जिन्हे जल्द ही उनकी आवश्यकता अनुसार एलिम्को की तरफ से सहायक उपकरण उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके अलावा गुरूवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय हथीन में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी दिव्यांगजन इस शिविर में पहुंचकर लाभ उठाएं।