पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि भारत के चुनाव आयोग ने अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के रूप में घोषित किया है। यह दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में मनाया जाता है। राष्टï्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 25 जनवरी 2022 (मंगलवार) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाए। उन्होंने प्रत्येक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के चुनाव आयोग ने अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के रूप में घोषित किया है।
यह दिन पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र स्तर से लेकर प्रखंड, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं राज्य स्तर तक मनाया जाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए आम जनता के बीच जागरूकता फैलाना और ब्लॉक में रंगोली बनाना, निबंध लेखन,भाषण प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों तथा जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियों के सहयोग से विभाग द्वारा रैलियां, परेड दल, स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करके चुनावी भागीदारी को बढ़ावा देना है।
भारत के चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार इस देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जाती है। इन संस्थानों में छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में कार्यरत कर्मचारियों को भी मतदाता शपथ दिलाना आवश्यक है। इस संबंध में सभी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों आदि को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं,
ताकि इन संस्थाओं के प्रत्येक सदस्य को मतदाता शपथ दिलाई जा सके। इसके लिए सभी को मतदाता शपथ कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए ह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे यह दिलाई जाएगी।