25 जनवरी को जिला में मनाया जाएगा मतदाता दिवस : उपायुक्त कृष्ण कुमार - Palwal City

25 जनवरी को जिला में मनाया जाएगा मतदाता दिवस : उपायुक्त कृष्ण कुमार

पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2022 को राट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। परंतु कोविड-19 महामारी के कारण इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से मनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि राट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी डीईओ, उप-डीईओ, ईआरओज, एईआरओज, इलैक्सन स्टॉफ व सचिवालय में स्थित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार कक्ष में उपायुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *