पलवल। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए अभी तक आठ हजार लोगों को सतर्कता डोज लगाई गई हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक कर रही है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही हैं। नोडल अधिकारी डा. योगेश मलिक ने बताया कि जिले में अभी तक आठ हजार लोगों को सतर्कता डोज लगाई जा चुकी है। कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सतर्कता डोज लगवाना जरूरी है। डोज लगवाने के लिए लोगों को फोन पर संदेश भेजे जा रहे है।

जिन लोगों को पहली व दूसरी डोज लग चुकी है, ऐसे लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर डोज अवश्य लगवाऐं। स्थानीय नागरिक प्रवीन ने बताया कि नागरिक अस्पताल में आकर सतर्कता डोज लगवाई है। डोज लगवाने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्कता डोज अवश्य लगवाऐं और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। समय अनुसार बूस्टर डोज लगवाऐं और अपने आप व अपने परिवार व समाज को सुरक्षित करें।