सीपीआर विधि से बचाया जा सकता है पीड़ितों का जीवन : डा मुकेश अग्रवाल - Palwal City

सीपीआर विधि से बचाया जा सकता है पीड़ितों का जीवन : डा मुकेश अग्रवाल

पलवल, हरियाणा राज्य रैडक्रॉस मुख्यालय चंडीगढ़ द्वारा एक अनोखी मुहिम सीपीआर मोबाइल वैन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय के संदेश के साथ 25 जुलाई से 09 सितंबर तक हरियाणा के सभी जिलों में भेजी गई है।
जिला पलवल में यह मोबाइल वैन सीपीआर विधि को डॉक्यूमेंट्री एवं लाइव डेमो के साथ 27-28 अगस्त, 2023 गांव-गांव जाकर जन सामान्य को सीपीआर बारे जागरूक किया जाएगा।


जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी पलवल नेहा सिंह तथा सचिव वाजीद अली के मार्गदर्शन में मोबाइल वैन पलवल, होडल, हथीन उपमंडल के गांवों में जाकर अंतिम छोर तक जागरूक करेगी। सचिव वाजीद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि जन सामान्य को सीपीआर तकनीकी का ज्ञान होना चाहिए, ताकि हार्ट अटैक, पानी में डूबने, जहर लेने, बिजली का करंट लगने, सड़क दुर्घटना में काफी मात्रा में रक्त बहने पर पीड़ित को सांस न आने और हार्ट के काम न करने की स्थिति में सीपीआर देकर उसकी जिंदगी को काफी हद तक सुरक्षित किया जा सकता है। आगामी 09 सितंबर 2023 को विश्व फर्स्ट एड दिवस के अवसर पर जिला करनाल में इस जागरूकता अभियान का अंतिम पड़ाव होगा।


जिला रैड क्रॉस सोसायटी पलवल की जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि आज प्रथम दिन रविवार को यह सीपीआर मोबाइल वैन पलवल के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में खिलाड़ियों, उटावड़ गांव, होडल में दयाल पुस्तकालय में एनसीसी एवं भारत स्काउट्स एवं गाइड स्वयं सेवकों, आरएस योग संस्थान के सदस्यों, करमन टोल कर्मियों, बस स्टैंड पलवल चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और जन सामान्य को जागरूक करने पहुंची। इस जागरूकता कार्यक्रम में फर्स्ट एड लेक्चरर बिक्रम सिंह यात्री, महेश सिंह, अंकित सोरोत, पूनम पांचाल, हरियाणा राज्य रैडक्रॉस से आए कर्मियों रंजीत सिंह, संदीप ने पूर्ण सहयोग किया।


जिला पलवल ट्रैफिक पुलिस एसएचओ प्रीतम सिंह, जिला खेल विभाग के बॉलीवाल कोच भूषण, दयाल फाउंडेशन संस्थापाक प्रभुदयाल हंस, भारत स्काउट्स एंड गाइड जिला कोऑर्डिनेटर योगेश सौरोत, विष्णु गौड़, आरएस योग संस्थान से फतेह सिंह, ललित आर्य, इकबाल हुसैन, रमेश ठाकुर, सचिन शर्मा ने हरियाणा राज्य रैडक्रॉस की इस मुहिम से जुड़े सभी अधिकारियों की इस पहल की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *