खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों के लिए विभिन्न ट्रायल 28 दिसंबर को : उपायुक्त - Palwal City

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों के लिए विभिन्न ट्रायल 28 दिसंबर को : उपायुक्त

पलवल, उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने हेतु खिलाडिय़ों के लिए विभिन्न खेलों साईक्लिंग, योगासन, बॉक्सिंग, आरटिसटिक जिमनास्टिक, रिदमिक जिम्नास्टिक, एथलैटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग व तैराकी खेलो (हरियाणा होस्ट कोटा) का ट्रायल 28 दिसंबर 2021 को लिया जाएगा।


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह ने बताया कि साईक्लिंग खेल का ट्रायल द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरूक्षेत्र, योगासन, एथलैटिक्स, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग व बॉक्सिंग खेल का ट्रायल राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक, जिम्नास्टिक खेल का ट्रायल नेहरू स्टेडियम गुरूग्राम, शूटिंग खेल का ट्रायल मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई सोनीपत, तैराकी खेल का ट्रायल स्पोटर्स कम्पलैक्स फरीदाबाद में 28 दिसंबर 2021 को लिया जाएगा। इन खेलों में वे खिलाड़ी ट्रायल दे सकते हैं, जिनकी जन्म तिथि 01 जनवरी 2003 है व जिन्होंने संबंधित खेल में पिछले दो वर्षो में हुई राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है। वही खिलाडी इन खेलों की ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *