जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल की छात्रा वंदना ने भाषण प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान - Palwal City

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल की छात्रा वंदना ने भाषण प्रतियोगिता में जीता प्रथम स्थान

फ़रीदाबाद , रावल पब्लिक स्कूल में अंतर विद्यालय (जिला) भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें पलवल और फ़रीदाबाद जिलों के कई प्रसिद्ध स्कूल ने भाग लिया |प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखकर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संचार (online) माध्यम से ही कराया गया |

इस प्रतियोगिता में जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल पलवल, डीपीएस ग्रेटर फ़रीदाबाद, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल से. 14 फ़रीदाबाद, डीएवी एनएच3 फ़रीदाबाद बंसी विद्या निकेतन इत्यादि स्कूलों ने भाग लिया |

जिसमें जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा वंदना गहलौत ने सीनियर (वरिष्ठ) वर्ग में अपनी भाषण प्रतिभा का  शानदार प्रदर्शन करते हुए वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीमान एडवोकेट वीरेंद्र गहलौत, डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान बलजीत गहलौत , प्रधानाचार्या श्रीमति मीनाक्षी सिंह एवं सभी अध्यापक वर्ग ने बच्चे व उसके अँग्रेजी प्रवक्ता श्रीमति तनुजा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *