पलवल, इन दिनों सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 हेतु टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत आज केसीएम वर्ल्ड स्कूल में विद्यालय के नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्ष से ऊपर के लगभग 400 विद्यार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज ने प्रशासन की इस पहल के लिए सभी संबंधित अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा कहा कि उनके इस सराहनीय कदम के चलते इस महामारी में भी बच्चों को सुरक्षित रखते हुए उनकी पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा।
