पलवल, उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल अध्यक्ष कृष्ण कुमार के आह्वान पर तथा सचिव वाजिद अली के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रविवार को गुरु पर्व के शुभ अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल एवं श्री गीता भवन ट्रस्ट ने सयुंक्त रूप से गीता भवन कालरा कॉलोनी पलवल में महावैक्सीनशन शिविर का आयोजन किया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव हेतु अधिक से अधिक आमजन को वैक्सीनशन का हिस्सा बनाना था, ताकि शत प्रतिशत वैक्सिनेशन अभियान में सहयोग किया जा सके। इस शिविर में सभी आगंतुकों को मास्क वितरित किए गए, हाथों को संक्रमण रहित कराते हुए लगभग 300 लोगों को कुल टीकाकरण हुआ, जिसमें 150 कोविशिल्ड तथा 150 कोवैक्सिन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई गई। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष की उम्र के 130 युवाओं ने भी अपने आपको वैक्सिनेशन का हिस्सा बनाया।
इस वैक्सीन शिविर के आयोजन में गीता भवन ट्रस्ट के प्रधान जुगल किशोर कालरा, सतीश कालरा, लोकनाथ कालरा, बलविंदर कालरा, महेंद्र कालरा, दिनेश कालरा, सुरेंद्र अरोरा, कश्मीरी लाल वधवा का योगदान रहा। रैडकॉस के सदस्यों में अजनित कालरा, हरिंदर सिंह, पंकज विरमानी, जयश्री जिंदल, विनोद जिंदल, एन.के. वर्मा, यतिन कालरा, दीपक विरमानी आदि ने पंजीकरण किया तथा गीता भवन तथा गुरुद्वारा शहर में गुरु पूर्व समारोह में सभी उपस्थितियों को वैक्सीन, मास्क इस्तेमाल, शारीरिक दूरी तथा संक्रमण से बचाव के सभी प्रोटोकॉल अपनाने के लिए जागरूक किया।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सभी आयोजकों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल अधिकारी डा. योगेश मलिक, डा. गौरव, डा. विजय एवं स्टाफ के सभी कर्मियों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया।