पलवल। रोटरी क्लब पलवल सिटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से शनिवार को मीनार गेट के निकट स्थित आनंद फर्नीचर हाउस में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 लोगों को डोज लगाई गई। लाभार्थियों में पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज सहित 15 से 18 साल तक के बच्चे शामिल रहे।

रोटरी क्लब पलवल सिटी के प्रधान अनुराग सिंगला ने बताया कि शिविर का शहर व आस-पास के गांवों से बाजार आए नागरिकों ने लाभ उठाया। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी रोटरी क्लब पलवल सिटी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। रोटेरियन कंवर कुलदीप सिंह ने बताया कि शिविर सुबह 10 से शाम देर शाम तक चला।
टीका लगाने के लिए आए लोग अपने साथ फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन साथ लेकर आए और मास्क लगाकर आए। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम मंजू ने लोगों को वैक्सीन लगाई। शिविर में क्लब के सचिव अनिल गोसाईं, पूर्व प्रधान नरेंद्र बैंसला, नीरज गुप्ता व प्रवीण कुकरेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।