पलवल, सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि गत तीन जनवरी से हरियाणा सरकार की गाइडलाइन के आधार पर 15 से 18 साल तक के सभी किशोरों को कोरोना का टीका स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा सभी स्कूलों में लगाया जा रहा है।
सरकार का प्रयास है कि आगामी 10 जनवरी से पहले सभी किशोरों को टीका लगा दिया जाए। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है। पलवल जिले में भी पॉजिटिव केस आने शुरू हो गए हैं।
इसलिए उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल बिहेवियर अपनाएं और ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने बताया कि किशोरों और अभिभावकों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह है और इस श्रेणी में वैक्सीनेशन के चौथे दिन 7 हजार 550 किशोरों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है।