पलवल, शहरी बेघर जिला स्तरीय सहकारिता समिति पलवल की बैठक जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में मंगलवार को की गई। बैठक में उपायुक्त ने सचिव जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल की टीम एवं सामाजिक संस्थाओं की इस प्रगति रिपोर्ट की प्रशंसा की तथा उन्होंने जिले में उचित एवं सुरक्षित जगह पर स्थाई रैन बसेरा बनवाने हेतु कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद पलवल को जल्द ही जगह उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए,

जिसके लिए कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद द्वारा आशवस्त किया गया कि रैन बसेरे के लिए बहुत जल्द ही जगह उपलब्ध करवा दी जाएगी। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी पलवल के सचिव वाजिद अली ने संस्था द्वारा जिले में संचालित 06 अस्थाई रैन बसेरों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। गत 7 दिसंबर 2021 से 7 दिसंबर 2022 तक की रात्रि तक रैन बसेरों, जिनमें बस अड्डा पलवल में-1012, जाट धर्मशाला में-185, ब्राह्मण धर्मशाला में 50, श्री वैश्य अग्रवाल धर्मशाला होडल में 27, श्री राम मंदिर हथीन में 25 तथा उपकार मंडल हसनपुर में 21 व्यक्तियों के ठहरने की जानकारी दी।
उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा के निर्देशन में पंचायत भवन पलवल के साथ संचालित नेकी की दीवार की जानकारी सांझा की।इस अवसर पर एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम होडल वकील अहमद, एसडीएम हथीन लक्ष्मी नारायण, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज पलवल सुरेंद्र सिंह, उप सिविल सर्जन डा. रेखा, डा. अनु चावला, जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पलवल के प्रतिनिधि, समाज सेवी बिक्रम सिंह यात्री ने सभी स्थानों पर संचालित रैन बसेरों की काफी प्रशंसा की। उपायुक्त कृष्ण कुमार ने सभी धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित रैन बसेरों के संचालकों का धन्यवाद किया।