पलवल, जब हर देशवासी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत हो जाएगी तो उस समय भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। यह वक्तव्य केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव छपरौला में शनिवार को आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पृथला के गांव छपरौला में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका एजेंसी के सर्वे के अनुसार 76 प्रतिशत वोटों के साथ दुनिया के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि यह मेरे अकेले की ताकत नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है, जिससे आज भारत देश को विश्व में एक अलग ही पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में बहुत से ऐसे फैसले लिए हैं, जिनके कारण आज हमारा देश विश्व में दसवें स्थान से पांचवें स्थान पर आ पहुंचा है। देश के प्रधानमंत्री जब भी देश के लोगों से कोई आह्वान करते हैं तो पूरा देश उनके साथ खड़ा रहता है।
कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री ने आमजन मानस से जनता कफ्र्यू के लिए आह्वान किया तो सारे देश में कफ्र्यू का पालन किया गया, घर-घर में दिया जलाने के लिए कहा तो देश के हरेक घर में दीपक जलाए गए। इसी तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त 2022 को भारत के हरेक घर पर तिरंगा फहराया गया। उन्होने कहा कि भारत पूरे विश्व में तेजी से एक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके है और बाकी के बचे 25 सालों में अमृत काल के दौरान देश के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य देश के नागरिकों के जीवन को और अधिक बेहतर एवं सुगम बनाना है।
केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के शासन में लोग दुखी और परेशान थे। किसानों को यूरिया लेने के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था। कांग्रेस सरकार द्वारा यूरिया खाद की कालाबाजारी की जाती थी। कैमीकल के बडे-बडे कारखानों में यूरिया की सप्लाई की जाती थी, लेकिन बीजेपी की सरकार के बनने के बाद यूरिया को नीम कोटिड किया गया। यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाई गई, जिसके चलते किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद मिलने लगा। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी खाद के रेट नहीं बढने दिए हैं, जबकि पूरी दुनिया में डीएपी के रेट बढ़ाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के राज में लोगों को फसलों का मुआवजा 50 रूपए व 100 रुपए के चेक के रूप में मिलता था, लेकिन हरियाणा प्रदेश की मनोहर लाल सरकार ने 15 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को गेहूं व कपास की फसल का उचित मुआवजा दिया गया। भाजपा सरकार ने किसानों को फसलों का उचित मूल्य प्रदान किया। प्राकृतिक आपदा के दौरान फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने 1100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की, जिसमें से पलवल जिले में फसल नुकसान की एवज में 200 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद, बीज व कीटनाशकों के लिए किसानों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एमएसपी पर किसानों की फसलों को खरीदने का कार्य किया है। श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह रफ्तार रूकनी नहीं चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतियां नियत से बनती है। अगर नियत सही है तो नीतियां सही बनेंगी। इसी के तहत सरकार ने किसानों की बगैर सहमति के जमीन नहीं ली है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा जमीन ली जाएगी तो कंट्रोलरेट से दुगना रेट किसानों को दिया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामवासियों द्वारा रखी गई मांगों को अति शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गांव के स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने के लिए जमीन व स्कूल में पर्याप्त संख्या में बच्चों के दाखिले कर लिए जाएं तो जल्द ही स्कूल को हाई स्कूल से सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तबदील करवा दिया जाएगा। उन्होंने रोड की मांग को लेकर कहा कि सभी रोड बनाए जा रहे हैं जल्द ही उनकी मांग के अनुरूप सडक़ बनवा दी जाएगी।
जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, सोहनपाल छोंकर, छपरौला के पूर्व सरपंच राम सिंह, छपरोला के सरपंच राज, रामनिवास तंवर, धर्मेंद्र तेवतिया, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिधूडी, हरेंद्र रामरतन सहित ब्लॉक समिति के पार्षदगण व दर्जनों गांवों के पंच-सरपंच, मौजिज लोग मौजूद रहे।