पलवल। दहेज की मांग पूरी न होने पर दो बहनों को प्रताड़ित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। गदपुरी थाना पुलिस ने विवाहिताओं की शिकायत पर ससुराल पक्ष के छह नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
पुलिस जांच अधिकारी इंदु के अनुसार गांव असावटी निवासी नीतू व मधु ने शिकायत दर्ज कराई है कि 30 जुलाई 2007 को उनकी शादी जिला मथुरा के गांव टैंटी निवासी गोपाल व सुखवीर के साथ हुई थी। शादी में दिए दहेज से सुसराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं हुए और दहेज में एक लाख रुपये व दो मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरी न होने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। उनके साथ मारपीट की जाती और खाने के लिए नहीं दिया जाता था।
इस दौरान कई बार पंचायत समझाते का प्रयास किया गया, परंतु कोई हल नहीं निकाला। पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर पति गोपाल व सुखवीर, सास प्रेमवती, जेठ जगदीश उर्फ कालू, संदीप व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।