पलवल। कैंप थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खिलाते हुए दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से नकदी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कैंप थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र के अनुसार उन्होंने राजपूत मोहल्ला निवासी बिट्टू को सब्जी मंडी स्थित दुकान के सामने सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7330 रुपये बरामद किए हैं।
इसके अलावा शमशाबाद निवासी दिनेश को राजीव नगर के समीप सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 470 रुपये व सट्टा की पर्चियां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारर्वाई शुरू कर दी है।