मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस पर हुए हादसे में ट्राला चालक की मौत

पलवल। मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़े वाहन से ट्राला टकरा गया। हादसे में ट्राला चलाक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। हथीन थाना पुलिस में मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के अनुसार राजस्थान के जिला टोंक स्थित गांव रसूलपुरा निवासी कैलाश ने दी शिकायत में कहा है कि उसके ताऊ का लड़का धनराज मीणा ट्राला पर चालक की नौकरी करता था। 18 मई को धनराज जयपुर के पास बगरु से गजरौला के लिए सीमेंट की चादर लोड करके चला था, लेकिन जब वह वडोदरा हाईवे पर अकबरपुर नाटोल गांव के पास पहुंचा तो आगे रोड़ पर एक अज्ञात वाहन बिना किसी इंडीकेटर व बिना किसी सेफ्टी रिफलेक्टर के रुका हुआ था।

उसका ताऊ का बेटा धनराज अपने ट्रेलर को अचानक सामने आने पर नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने धनराज को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक पुलिस चालक की पहचान नहीं कर पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *