पलवल किठवाडी स्थित जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल में ट्रैफिक लाइट गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के छात्रों ने हिस्सा लिया | जिसमें बच्चों द्वारा अलग अलग कलरिंग गतिविधियों और कविताओं द्वारा ट्रैफिक नियमों व लाइट सिग्नल की जानकारी दी गई | जिसमें बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में भी बताया गया |

बच्चों को बताया गया की रेड लाइट होने पर हमें रुकना चाहिए, पीली लाइट होने पर हमें इंतजार करना चाहिए व हरी लाइट होने पर हमें जाना चाहिए | बच्चों ने अपनी कला के द्वारा ट्रैफिक लाइट सिग्नल की ड्राइंग भी बनाई | जिसको कक्षा नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक की कोर्डिनेटर श्रीमति मीना तोमर द्वारा आयोजित कराया |
स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर श्रीमान बलजीत सिंह गहलौत एवं प्रधानाचार्या श्रीमति मीनाक्षी सिंह द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया गया | व अध्यापकों को शुभकामनाएँ दी |