व्यापार मंडल ने मनाई लाला लाजपतराय की जयंती

पलवल। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल पलवल इकाई द्वारा शुक्रवार को अमर शहीद लाला लाजपत राय की 157वीं जयंती मनाई गई। व्यापार मंडल पलवल के कार्यालय पर लाला जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहरी अध्यक्ष विनोद जैन ने की, जबकि संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मंडल के प्रदेश संगठन मत्री प्रवीण गर्ग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रवीण गर्ग ने कहा कि देश की आजादी मे लाला लाजपत राय का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने आजादी के लिए अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने सीने पर लाठियां खाई। ब्रिटिश राजशक्ति का सामना करते हुए अपने प्राणों की प्रवाह न करने वाले लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी (पंजाब के शेर) के नाम से विख्यात थे।

सन 1928 मे साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में वे शहीद हो गए। हमें उनके जीवन से देश भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए। विनोद जैन  कहा की लाला लाजपत राय ने पजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापना की थी। हमें उनके बताए हुए देश भक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर पलवल के महासचिव यशपाल गोयल, कोषाध्यक्ष सतीश सिंगला, सचिव देवेंद्र गोयल, मनोज गुप्ता, धीरज गर्ग, सुरेश गुप्ता, विनोद शर्मा, आकाश गोयल, जयपाल, फिरे, संदीप गुप्ता, केशव, सतपाल, हरीश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *