पलवल। भाभी के भाई ने युवती के साथ दोस्ती कर अश्लील फोटो ले लिए और वायरल करने के धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहता। युवती की शादी होने पर आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके पति के पास फोटो भेज रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया। आरोपी ने उससे 30 हजार रुपये हड़प लिए तथा पति को जान से मारने की धमकी दी। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यनारायाण के अनुसार मुंडकटी थाना अंतर्गत एक गांव निवासी एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी से पहले वह अपने पिता व भाभी के साथ रहती थी। उसकी भाई का उनके प्रति व्यवहार ठीक नहीं था। उसने साजिश के तहत अपने भाई से दोस्ती करवा दी। उसके भाई ने उसके अश्लील फोटो ले लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा। साल 2020 में उसकी शादी हो गई। उसका पति भारतीय सेना में कार्यरत है।
आरोपी ने शादी के बाद भी उसे ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा और उससे 30 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपी ने उसके पति के नंबर पर उसके अश्लील फोटो भेजकर रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया। साल 2021 में उसने साइबर पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी ने लिखित माफीनामा देकर आगे से ऐसा न करने के लिए कहा। कुछ समय बाद आरोपी ने फिर से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने फर्जी इंस्टाग्राम आइडी बनाकर उसके पति के पास अश्लील फोटो और पत्र भेजे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी निरंतर उसे व उसके पति को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।