पलवल। पुलिस ने परचून की दुकान पर शराब बेचते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब बरामद की है। इसके अलावा पुलिस दो लोगों को अलग-अलग स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आबकारी विभाग के अधिकारी जयवीर यादव ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्हें सूचना मिली कि गांव बामनीखेड़ा के समीप एक व्यक्ति परचून की दुकान अवैध रूप से शराब बेचने का काम करता है। मौके पर जाकर छापेमारी की गई तो दुकान से 11 बोतल, 21 अद्धा व 41 पव्वा देसी शराब बरामद हुई। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गांव हिदायतपुर निवासी किरण पाल बताया।
वहीं कैंप थाना पुलिस ने किठवाड़ी चौक के समीप से शराब पीकर हुड़दंग करते गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव अमरौला निवासी सुंदर के रूप में हुई है। इसके अलावा चांदहट थाना पुलिस ने राजुपुर खादर में शराब के नशे में पड़ोसियों को परेशान करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गांव निवासी शोक के रूप में हुई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।